आरएसएस देश की भलाई के लिए करने जा रही है ऐसा काम जिसे पढ़कर आपको होगा गर्व
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्राकृतिक आपदा के बाद बचाव एवं पुनर्वास कार्यों के लिए अपने स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने पर विचार कर रहा है. संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी. संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक बुधवार को यहां भायंदर में शुरू हुई. इसका शुभारंभ संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया. संघ के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य ने मीडिया से कहा कि बैठक के दौरान राष्ट्रीय महत्त्व के बहुत से मुद्दों पर चर्चा होगी.

उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों को जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण का काम सौंपने पर भी चर्चा होगी.

यह भी पढ़े: आरएसएस ने राम मंदिर निर्माण को लेकर दी ये सलाह

वहीं, सरदार पटेल की स्मृति में प्रतिमा बनना भारतीयों के लिये गौरव की बात है और इस विषय पर राजनीति से उपर उठकर राष्ट्रहित में सबको साथ आना चाहिए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने अपने बयान में कहा कि भारत को एक करने में सरदार पटेल की बहुत अहम भूमिका रही है और इसलिए उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है.