आरएसएस के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबाले ने सरकार से किया सवाल- जब पटेल की प्रतिमा बन सकती है तो राम मंदिर क्यों नहीं?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरएसएस (RSS) ने रविवार को सवाल उठाया कि जब गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Pate) की प्रतिमा बन सकती है तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून पारित क्यों नहीं हो सकता.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबाले ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने एक अलग पीठ का गठन किया है जो अयोध्या भूमि मालिकाना हक मामले की सुनवाई कर रही है, लेकिन इस लंबित मुद्दे पर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें-प्रणब मुखर्जी ने आरएसएस के मंच पर जाकर उनकी खामियां गिनाई: पी चिदंबरम

संघ के सह - सरकार्यवाह होसबाले ने सवाल किया, ‘‘अगर (गुजरात में) नर्मदा नदी के तट पर सरदार पटेल की प्रतिमा बन सकती है तो भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कोई कानून पारित क्यों नहीं हो सकता?’’