RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- हर भारतीय हिंदू, विविधता के बावजूद एक साथ रहना ही है हिंदुत्व
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Photo Credits: ANI)

बरेली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने एक बार फिर हिंदू (Hindu) और हिंदुत्व (Hindutva) को लेकर बड़ा बयान दिया है. रविवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में एक कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर उन्होंने कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक हिंदू (Every Indian Is Hindu) है. हिंदुत्व का मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा कि विविधताओं के बावजूद एक साथ रहना ही हिंदुत्व है. भागवत ने कहा कि देश संविधान की व्यवस्था से चलता है और संघ संविधान (Constitution) पर पूरी तरह से विश्वास करता है.

स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जब आरएसएस के कार्यकर्ता कहते हैं कि यह देश हिंदुओं का है और 130 करोड़ लोग हिंदु हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी धर्म, भाषा या जाति को बदलना चाहते हैं. हमें संविधान से इतर कोई केंद्र शक्ति नहीं चाहिए, क्योंकि हम संविधान पर विश्वास करते हैं.

हम संविधान पर करते हैं विश्वास-

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान कहता है कि हमें भावनात्मक एकीकरण लाने की कोशिश करनी चाहिए, लेकिन भावना क्या है? वह भावना है- यह देश हमारा है, हम अपने महान पूर्वजों के वंशज हैं और हमें अपनी विविधता के बावजूद एक साथ रहना होगा. इसे ही हम हिंदुत्व कहते हैं.

विविधता के बावजूद एक साथ रहना हिंदुत्व-

इससे पहले भी यूपी के मुरादाबाद में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि देश में 130 करोड़ की आबादी रहती है और ये सभी भारतीय हिंदू हैं. सभी के पूर्वज एक हैं. इसके साथ ही उन्होंने समाज में बदलाव के लिए स्वयंसेवकों को अच्छा काम करने की सलाह देते हुए कहा कि हर वर्ग को अपनाने की कोशिश करो, उनको दिल से जोड़ो. इसके साथ ही कहा कि जो लोग समाज को तोड़ने या बरगलाने की बातें कर रहे हैं उनके मंसूबे कतई पूरे नहीं होने चाहिए. यह भी पढ़ें: RSS चीफ मोहन भागवत के 2 बच्‍चों वाले कानून की बात पर भड़की NCP, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कही ये बात

गौरतलब है कि दो दिवसीय यात्रा के लिए संघ प्रमुख शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश पहुंचे. मुरादाबाद में आयोजिक कार्यक्रम में शिकरत करने के बाद वे बरेली पहुंचे. जहां उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर भारतीय हिंदू है और विविधता के बावजूद एक साथ रहना ही हिंदुत्व है.