UP: आज गोरखपुर में RSS प्रमुख भागवत और CM योगी की होगी मुलाकात, बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर होगी चर्चा?

उत्तर प्रदेश: आज गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाक़ात होने जा रही है. यह मुलाक़ात ऐसे समय हो रही है जब संघ के प्रमुख मोहन भागवत पिछले तीन दिनों से गोरखपुर में हैं और हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर संघ से कई बयान सामने आए हैं.

ख़ास तौर पर, संघ प्रमुख मोहन भागवत और वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार के बयानों ने माहौल गरमा दिया है. दोनों ने बीजेपी के अहंकार को लोकसभा चुनावों में मिली हार का कारण बताया है. यह संदेश जा रहा है कि संघ और बीजेपी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं.

यह ध्यान देने योग्य है कि मोदी को संघ में लाने का श्रेय भागवत के पिता को जाता है. संघ ने भागवत के बयान को सरकार पर निशाना नहीं बताया है. लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद, इंद्रेश कुमार ने बीजेपी को अहंकारी और इंडिया गठबंधन को राम-विरोधी बताया है.

इस लोकसभा चुनाव में, उत्तर प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पार्टी केवल 33 सीटें जीत पाई जबकि 80 में से 75 सीटें जीतने का लक्ष्य था. इस चुनाव में, सांसदों के ख़िलाफ़ गुस्सा, आरक्षण और संविधान को बचाने का मुद्दा हावी रहा. ऐसे में, योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत की मुलाक़ात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

गोरखपुर में 3 जून से 24 जून तक संघ शिक्षा वर्ग चल रहा है. संघ की संरचना के अनुसार, चार प्रांतों के कार्यकर्ताओं को इसमें आमंत्रित किया गया है. मोहन भागवत इन कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आए हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कानपुर, अवध, काशी और गोरख प्रांत के कार्यकर्ता शामिल हैं. 280 स्वयंसेवकों को इस प्रशिक्षण शिविर में आमंत्रित किया गया है.