शिमला. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि मॉनसून की बारिश की वजह से राज्य को 990 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और 35 लोग जान गंवा चुके हैं. ठाकुर ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, "बारिश की वजह से अधिकतम नुकसान 12-13 अगस्त को दर्ज की गई. दिल्ली में 28 अगस्त को मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिमाचल का मामला उठाया जाएगा, ताकि केंद्र से 1000 करोड़ की वित्तीय मदद मिल सके.
उन्होंने कहा कि केंद्र से आपदा से हुई क्षति का जायजा लेने को शीघ्र दल बुलाया जाएगा. भारी बारिश से प्रदेश में अभी तक कुल 35 लोगों की जान गई है.
उन्होंने कहा कि शिमला में 1901 के बाद से एक दिन में रिकार्ड बारिश दर्ज की गई. 12-13 अगस्त को सामान्य से 500 फीसदी अधिक ज्यादा बारिश हुई. उन्होंने कहा कि राहत एवं पुनर्वास पर अब तक 230 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)