धनशोधन मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) शुक्रवार को धनशोधन मामले में पांचवीं बार प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के समक्ष पेश हुए.

रॉबर्ट वाड्रा (Photo credits: IANS)

नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) शुक्रवार को धनशोधन मामले में पांचवीं बार प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के समक्ष पेश हुए. यह मामला विदेश में 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा है जिसका संबंध कथित रूप से वाड्रा से है.

रॉबर्ट वाड्रा मध्य दिल्ली में ईडी के जामनगर कार्यालय पर सुबह 10.30 बजे पहुंचे. इसके तुरंत बाद सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए कार्यालय के बाहर एकत्र हो गए.

यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर पूछताछ करेगी ED, खराब स्वास्थ्य के चलते रुकी थी पिछली सुनवाई

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा अब तक 27 घंटों से ज्यादा की पूछताछ का सामना कर चुके हैं. इससे पहले उनसे छह, सात , नौ व 20 फरवरी को पूछताछ हुई थी. अदालत ने दो फरवरी को उन्हें 16 फरवरी तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी.

और उन्हें छह फरवरी को जांच में शामिल होने को कहा था. इसके बाद 16 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा की अंतरिम जमानत को दो मार्च तक के लिए बढ़ा दिया. ईडी ने उनके कर्मचारी मनोज अरोड़ा के खिलाफ भी धनशोधन का मामला दर्ज किया है.

Share Now

\