Lalu Yadav Health Update: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की हालत गंभीर, एयर एंबुलेंस से दिल्ली AIIMS किए जाएंगे शिफ्ट

चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की हालत गंभीर बनी हुई है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें दिल्ली के एम्स में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

राजनीति Dinesh Dubey|
Lalu Yadav Health Update: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की हालत गंभीर, एयर एंबुलेंस से दिल्ली AIIMS किए जाएंगे शिफ्ट
राजनीति Dinesh Dubey|
Lalu Yadav Health Update: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की हालत गंभीर, एयर एंबुलेंस से दिल्ली AIIMS किए जाएंगे शिफ्ट
लालू प्रसाद यादव (Photo Credit: Twitter)

पटना: चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की हालत गंभीर बनी हुई है. ताजा जानकारी के मुताबिक उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया जायेगा. लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से फिलहाल रांची के रिम्स (Rajendra Institute of Medical Sciences) में एडमिट हैं. गुरुवार की रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, उसके बाद चिकित्सक उन पर लगातार नजर रख रहे हैं. बिहार: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से संबंधित जेल नियमावली उल्लंघन मामले में सरकार और रिम्स से नाराज झारखंड हाई कोर्ट, मांगा स्पष्टीकरण

रांची में लालू प्रसाद की देखरेख कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद (Umesh Prasad) ने बताया कि आरजेडी नेता लालू प्रसाद को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है. इससे पहले शुक्रवार रात को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi), बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने रिम्स (RIMS) में इलाज करा रहे आरजेडी (RJD) प्रमुख से मुलाकात की. आधी रात को अपने पिता से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि परिवार उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंतित है.

आरजेडी के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव ने कहा “गुरुवार को ख़बर मिली की लालू जी को सांस लेने में समस्या हो रही है. उनकी किडनी 25% ही काम कर रही है. हम माता और भाई के साथ रांची जा रहे हैं, हमने उनसे मिलने की विशेष अनुमति मांगी है. उनके फेफड़ों में पानी की सूचना मिली है, टेस्ट कराया जा रहा है. निमोनिया पाया गया है.”

लालू प्रसाद ने गुरुवार शाम सीने में जकड़न की शिकायत की थी, जिसके बाद संस्थान के शीर्ष डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही थी. चारा घोटाला मामलों में जेल की सजा काट रहे प्रसाद का दिसंबर 2017 से रिम्स में इलाज चल रहा है. लालू को जब रिम्स में भर्ती कराया गया था, तो उस समय उनकी किडनी का कार्य स्तर तीसरे चरण में था और डॉक्टरों की देखरेख में दो साल तक इसने बेहतर तरीके से कार्य किया. (एजेंसी इनपुट के साथ)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot