लोकसभा चुनाव 2019: रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने की राजनीति में एंट्री, इस पार्टी में हुई शामिल

पिछले साल नवंबर में रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. उनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है.

बीजेपी में शामिल हुई रिवाबा जडेजा

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई है. लोकसभा चुनावों से पहले ये बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. रिवाबा ने गुजरात के कृषि मंत्री आर सी फलदू और सांसद पूनम की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. वैसे उनके पार्टी में आने से बीजेपी के खेमे में ख़ुशी का माहौल है. पार्टी के नेताओं को लगता है कि उनके आने से युवाओं को जोड़ने में मदद मिलेगी.

ज्ञात हो कि पिछले साल नवंबर में रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. उनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है.

वैसे बताया जाता है कि रविंद्र जडेजा की बहन नैनाबा जडेजा भी सियासत में हैं. नैनाबा जडेजा ने नेशनल वुमन्‍स पार्टी ज्‍वाइन की थी. नेशनल वुमन्‍स पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्‍ट्र, गुजरात और राजस्‍थान यानी पश्चिमी क्षेत्री का प्रभारी बनाने की घोषणा की थी.

Share Now

\