Rajasthan By Election Results 2024: राजस्थान विधानसभा की सातों सीटों का रिजल्ट जारी, यहां देखें कौन जीता और कौन हारा?

Rajasthan By Election Results 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 के सातों सीटों के परिणाम सामने आ गए हैं. इनमें बीजेपी ने 4 सीटों पर विजय प्राप्त की और एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस और बीएपी ने भी 1-1 सीटों पर कब्जा जमाया है. सलूंबर, झुंझुनू, देवली-उनियारा और खींवसर सीटों पर भाजपा का दबदबा कायम रहा. भाजपा की शांता मीणा ने सलूंबर में जीत हासिल की और अपनी प्रतिद्वंद्वी जितेश कटारा को मात दी. वहीं, चौरासी सीट पर बीएपी ने विजय प्राप्त की और रामगढ़ में भाजपा आगे चल रही है।

इन चुनावों में जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वह था दौसा सीट, जहां कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की. दौसा में कांग्रेस ने डीसी बैरवा के नेतृत्व में जीत का झंडा गाड़ा और उन्होंने भाजपा के खिलाफ 2109 वोटों से जीत हासिल की.

ये भी पढें: VIDEO: राजस्थान के दौसा में सचिन पायलट का जलवा बरकरार, कांग्रेस के डीसी बैरवा बन सकते हैं विधायक

राजस्थान विधानसभा की सातों सीटों का रिजल्ट जारी

उपचुनाव में कुल 69.29 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें सबसे ज्यादा मतदान खींवसर (75.62 प्रतिशत) और रामगढ़ (75.27 प्रतिशत) में हुआ. इन सीटों के परिणाम ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है और अब यह देखना होगा कि ये चुनाव परिणाम आगामी विधानसभा चुनावों में क्या असर डालते हैं.