
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) की सियासी जंग में जुबानी प्रहार तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बगावत करने में पार्टी से सस्पेंड किए विधायक विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) ने आज ट्विटर पर निशाना साधा है. विश्वेंद्र सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, हैंडसम तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी भी थे और अंग्रेजी भी अच्छी बोलते थे. विश्वेंद्र सिंह ने यह पलटवार सीएम अशोक गहलोत के उस बयान पर किया है जिसमें उन्होंने सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर निशाना साधते हुए कहा था कि सिर्फ अच्छी अंग्रेजी बोलना, अच्छी बाइट देना और हैंडसम दिखना ही सब कुछ नहीं होता है बल्कि यह मायने रखता है कि आपके दिल में आपके देश, आपकी विचारधारा, नीतियों और प्रतिबद्धताओं के लिए क्या है. इन सब पर विचार किया जाता है.
बता दें कि कांग्रेस ने बागी सचिन पायलट (Sachin Pilot) का समर्थन कर रहे विधायक भंवरलाल और विश्वेंद्र सिंह पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है. विश्वेंद्र सिंह कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. पहले कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया, इसके बाद उन्हें पार्टी ने कांग्रेस की प्रा�4%97%E0%A4%B9%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%A4+%E0%A4%AA%E0%A4%B0+%E0%A4%A4%E0%A4%82%E0%A4%9C%2C+%E0%A4%95%E0%A4%B9%E0%A4%BE-+%E0%A4%B9%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%B8%E0%A4%AE+%E0%A4%A4%E0%A5%8B+%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B5+%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%AE+%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%B5+%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A5%80+%E0%A4%AD%E0%A5%80+%E0%A4%A5%E0%A5%87 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fpolitics%2Frebel-cong-mla-tweeted-even-rajiv-gandhi-was-handsome-spoke-good-english-599607.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">