रविदास मंदिर मामला: दिल्ली में दलितों के प्रदर्शन के दौरान बवाल, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 147, 149, 186, 353, 332 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. अन्य प्रदर्शनकारी भी पुलिस हिरासत में हैं. आगे की जांच चल रही है.

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर (Photo Credits: Facebook)

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर रविदास मंदिर (Ravidas Temple) ढहाए जाने का विरोध बुधवार को दिल्ली (Delhi) के विभिन्न इलाकों में देखने को मिला. विरोध जताने के लिए देश के कोने-कोने से समर्थक मध्य दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में आकर इकट्ठे हुए. दक्षिण-पूर्व दिल्ली के तुगलकाबाद (Tughlakabad) इलाके में विरोधस्वरूप इकट्ठी हुई भीड़ बेकाबू हो गई. गुस्साई और बेकाबू भीड़ ने मौके पर मौजूद अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस पर अचानक हमला बोल दिया. इस बीच, मामले में दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.

गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 147, 149, 186, 353, 332 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य प्रदर्शनकारी भी पुलिस हिरासत में हैं. मामले में आगे की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि लाउडस्पीकर से भीड़ को संयम बरतने की बार-बार चेतावनी दी जाती रही. इसके बाद भी भीड़ काबू में नहीं आई. यह भी पढ़ें- मायावती के आरोप पर अरविंद केजरीवाल ने दी सफाई, कहा- दिल्ली सरकार रविदास मंदिर विध्वंस में शामिल नहीं

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 10 अगस्त को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने मंदिर के विवादित ढांचे को ढहा दिया था. इसी के बाद से एक संप्रदाय विशेष में रोष फैल गया था. इसी के विरोधस्वरूप बुधवार को दिन के वक्त देश भर से मंदिर समर्थक दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटे थे. भीड़ के चलते दिल्ली के कई इलाकों में दिन भर जाम और अफरा-तफरी का आलम रहा.

आईएएनएस इनपुट

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\