महाराष्ट्र: रविशंकर प्रसाद का शिवसेना पर हमला, कहा- कुर्सी के लिए विरोधी दलों के साथ मैच फिक्सिंग का खेल चल रहा था
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Photo Credit-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर तेजी के साथ बदले घटनाक्रम पर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है. बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पूरे मामले में पार्टी का पक्ष रखा. रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान शिवसेना पर जमकर हमला बोला. साथ ही कांग्रेस और एनसीपी पर भी निशाना साधा. रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र में जनादेश बीजेपी-शिवसेना को मिला था. शिवसेना को जिताने में बीजेपी की भूमिका थी. गठबंधन ने जब बहुमत हासिल किया था तो देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में बीजेपी की जीत थी, लेकिन सत्ता के लालच में शिवसेना ने 30 साल पुरानी दोस्ती तोड़ दी, बाला साहेब के सिधांतों को भुला दिया, और वे वे छत्रपति शिवाजी महाराज की बात कर रहे हैं. मैं उनसे बस इतना कहूंगा कि सत्ता के लिए अपने विचारों से समझौता करने वाले तो कम से कम छत्रपति शिवाजी महाराज की बात न करें.

रवि शंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस के लिए शिवसेना का विरोध जग जाहिर है. बाला साहेब का समपर्ण सबको पता है, वो कांग्रेस के घोर विरोधी थे. ये चोर दरवाजे से वित्तीय राजधानी पर पीछे के दरवाजे से चोरी से कब्जा करने की साजिश थी. अब शिवसेना उनके साथ चली गई है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना ने जब बहुमत प्राप्त किया तो ये बीजेपी गठबंधन की नैतिक जीत थी, लेकिन चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना ने आखिर किसके इशारे पर यह सब किया.

यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता गिरीश महाजन बोले- संजय राउत को जुबानी डायरिया, हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन.

रविशंकर प्रसाद ने शिवसेना को घेरा-

रविशंकर प्रसाद ने कहा चुनाव प्रचार के समय से ही मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम था. सीएम के लिए बहुमत देवेंद्र फडणवीस को मिला था. रविशंकर प्रसाद ने कहा, चुनाव परिणाम के बाद शरद पवार और कांग्रेस ने बयान दिया था कि हमें विपक्ष में बैठने का जनमत मिला है. तो आखिर ये विपक्ष में बैठने का जनमत कुर्सी के लिए मैच फिक्सिंग कैसे हो गया.

राज्यपाल पर आरोप लगाने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महाराष्ट्र में राज्यपाल ने सभी पार्टियों को मौका दिया था, लेकिन किसी ने दावा नहीं किया. बीजेपी को बुलाया तो उस समय संख्या नहीं थी. NCP और शिवसेना को बुलाया तो उन्होंने कहा कि और समय दीजिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब बीजेपी विधानसभा में बहुमत साबित करेगी. ये गठबंधन महाराष्ट्र को स्थाई सरकार देगा. राज्य में हमारी सरकार नहीं गिरेगी.