बीजेपी नेता गिरीश महाजन बोले- संजय राउत को जुबानी डायरिया, हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन
बीजेपी नेता गिरीश महाजन (Photo Credit-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी ने अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली है. इस बड़े राजनीतिक उलटफेर से शिवसेना बिफरी हुई है. सरकार गठन से गुस्साए शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत ने बीजेपी और अजीत पवार सहित राज्यपाल पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली. राउत ने यहां तक कहा कि, यह सब पैसों का खेल है. राजभवन की शक्तियों का दुरुपयोग हुआ है. राज्यपाल भी इसमें शामिल हैं. इसके बाद बीजेपी की तरफ से संजय राउत पर पलटवार करते हुए गिरीश महाजन (Girish Mahajan) ने कहा, संजय राउत (Sanjay Raut) के लिए जुबानी डायरिया शब्द का प्रयोग करना ठीक होगा. महाजन ने कहा, यहां तक कि कई शिवसेना नेता भी संजय राउत से परेशान हो गए हैं. वे हमारे साथ आना चाहते हैं.

गिरीश महाजन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि एनसीपी के सभी 54 विधायकों का समर्थन अजीत पवार को है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास 170 से अधिक विधायकों का समर्थन है. हम 170 से अधिक विधायकों के समर्थन के साथ अपना बहुमत साबित करेंगे. अजित पवार ने अपने विधायकों के समर्थन के बारे में राज्यपाल को एक पत्र दिया है. वह एनसीपी के विधायक दल के नेता हैं, जिसका मतलब है कि सभी एनसीपी विधायकों ने हमारा समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में एक बार फिर फडणवीस सरकार, गुस्साए संजय राउत बोले- अजित पवार ने अंधेरे में डाका डाला.

गिरीश महाजन ने यह भी कहा कि अजित पवार ने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया और ना ही उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत हैं. बता दें कि संजय राउत ने कहा था कि अजीत पवार को ईडी की जांच का डर है. वे बीजेपी से डर गए इसलिए उन्होंने रात के अंधेरे में सरकार बनाने की साजिश रची है. अजित पवार ने शरद पवार को ही नहीं पूरे महाराष्ट्र की जनता को धोखा दिया है.

बता दें कि राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्यारी की मौजदगी में शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस को राज्य के मुख्यमंत्री और अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दोनों नेताओं ने आज सुबह लगभग आठ बजे यहां राजभवन में एक कार्यक्रम में शपथ ली. इसके बाद गृह मंत्रालय ने एक पत्र जारी कर दिया, जिसके अनुसार महाराष्ट्र से राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया है. अब देवेंद्र फडणवीस को बहुमत साबित करना है.