गोवा के दुष्कर्म आरोपी पूर्व शिक्षा मंत्री अतानासियो कांग्रेस में हुए शामिल, पणजी से पर्रिकर के बेटे उत्पल के सामने लड़ सकते हैं उपचुनाव

र्व शिक्षा मंत्री अतानासियो मोनसेराते गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. उन पर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप लग चुका है. इस बात की संभावना है कि 19 मई को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में वह पणजी से प्रत्याशी होंगे.

अतानासियो मोनसेराते (Photo Credits IANS)

पणजी: पूर्व शिक्षा मंत्री अतानासियो मोनसेराते (Atanasio Monserrate) गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. उन पर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप लग चुका है. इस बात की संभावना है कि 19 मई को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में वह पणजी से प्रत्याशी होंगे. उनका सामना दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर से हो सकता है जिन्हें भाजपा टिकट दे सकती है. मोनसेराते पार्टियां बदलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपना राजनैतिक करियर युनाइटेड गोवा डेमोक्रेटिक पार्टी से शुरू किया और विधायक बने. 2004 में वह भाजपा में चले गए और 2007 में फिर लौटकर युनाइटेड गोवा डेमोक्रेटिक पार्टी में आ गए.

कुछ साल के बाद वह कांग्रेस में आए लेकिन 2015 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से निकाल दिए गए. इसके बाद उन्होंने गोवा फारवर्ड की सदस्यता ली जिसके कुछ हफ्ते पहले तक वह पदाधिकारी थे. पणजी के उपनगर तालेइगाओ से ताल्लुक रखने वाले मोनसेराते की गोवा की राजधानी और पणजी नगर निगम की राजनाति पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. यह भी पढ़े: Rape accused Ex- Education Minister Atanasio Monserrate joins Congress, may contest Panaji seat

बीते साल एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और मानव तस्करी के मामले में उन्हें चार्जशीट किया गया. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाया गया है। उन पर अवैध वसूली का मामला भी दर्ज हो चुका है. मोनसेराते ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा, "आप कह सकते हैं कि यह एक अपव्ययी (प्रोडिगल) बेटे की वापसी है। इस बेटे ने हर कहीं घूमकर सबक सीखा है। मैं भाजपा को हराऊंगा."

Share Now

\