पूर्व CJI रंजन गोगोई का बयान, कहा- शपथ के बाद बताऊंगा आखिर क्यों स्वीकार की राज्यसभा सदस्यता, विपक्ष ने उठाए हैं सवाल  
रंजन गोगोई (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) को राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविद (President Ramnath Kovind) ने नामित किया है. केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है. इसके बाद से ही देश की राजनीति गरमाई हुई है. विपक्ष लगातार रंजन गोगोई के राज्यसभा मनोनीत करने को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा हैं. इसी बीच रंजन गोगोई ने मीडिया से बातचीत कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह शपथ ग्रहण के बाद इसका जवाब देंगे.

बता दें कि पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित करने के फैसले के बाद एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, संजय झा, अभिषेक मनु सिंघवी सहित कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं. यह भी पढ़े-रंजन गोगोई को राष्ट्रपति ने किया राज्यसभा के लिए मनोनीत, असदुद्दीन ओवैसी-यशवंत सिन्हा सहित इन नेताओं ने मोदी सरकार पर उठाये सवाल

ANI का ट्वीट-

कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. (सुभाष चंद्र बोस ) तुम मेरे हक में फैसला दो मैं तुम्हें राज्यसभा सीट दूंगा.' गौर हो कि पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने देश चीफ जस्टिस पद पर 13 महीने तक काम किया है. रंजन गोगोई 3 अक्टूबर 2018 को भारत के 46वें चीफ जस्टिस बने थे. इसके साथ ही वे 17 नवंबर 2019 को रिटायर हुए थे.