रंजन गोगोई को राष्ट्रपति ने किया राज्यसभा के लिए मनोनीत, असदुद्दीन ओवैसी-यशवंत सिन्हा सहित इन नेताओं ने मोदी सरकार पर उठाये सवाल
रंजन गोगोई, असदुद्दीन ओवैसी और यशवंत सिन्हा (Photo Credits-PTI/Facebook)

नई दिल्ली. देश के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. केंद्र की मोदी सरकार ने इसे लेकर सोमवार को एक अधिसूचना भी जारी की है. रंजन गोगोई के राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजने को लेकर अब देश में राजनीति शुरू हो गई है. बताना चाहते है कि विपक्ष ने मोदी सरकार (Modi Government) के इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल उठाये हैं. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi), कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala), यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha), अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi), संजय झा (Sanjay Jha) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के फैसले को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने रंजन गोगोई के लिए इस फैसले को इनाम बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'क्या यह इनाम है?' लोग न्यायाधीशों की स्वतंत्रता पर यकीन कैसे करेंगे? कई सवाल हैं. यह भी पढ़े-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व CJI रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए किया नामित, अयोध्या विवाद समेत सुना चुके हैं कई ऐतिहासिक फैसले

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि 'मुझे उम्मीद है कि रंजन गोगोई इस ऑफर को ना कह देंगे. नहीं तो न्याय प्रणाली को गहरा धक्का लगेगा.'

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रंजन गोगोई के राज्यसभा नामित किए जाने की खबर को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह तस्वीरें सब बयां कर रही है.

कांग्रेस नेता संजय झा ने ट्वीट करते हुए तंज कसते हुए लिखा कि 'रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किया गया. नो कमेंट्स.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. (सुभाष चंद्र बोस ) तुम मेरे हक में फैसला दो मैं तुम्हें राज्यसभा सीट दूंगा.'

उल्लेखनीय है कि रंजन गोगोई देश के 46वें चीफ जस्टिस रहे. उन्होंने देश के प्रधान न्यायाधीश का पद तीन अक्टूबर 2018 से 17 नंवबर 2019 तक संभाला. 18 नवंबर, 1954 को असम में जन्मे रंजन गोगोई ने डिब्रूगढ़ के डॉन बोस्को स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है. उनके पिता केशव चंद्र गोगोई असम के सीएम थे.