Randeep Surjewala on Economy: रणदीप सुरजेवाला का केंद्र पर तंज, कहा-गिरती अर्थव्यवस्था का इल्जाम 'भगवान' पर लगाना अपराध और नोटबंदी- GST को मास्टर स्ट्रोक बताना सफेद झूठ
रणदीप सिंह सुरजेवाला (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 2 सितंबर. देश में एक तरह कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreaks) का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है. दूसरी तरफ लगातार लॉकडाउन और अन्य चीजों के चलते आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही कांग्रेस अर्थव्यवस्था, जीडीपी सहित अन्य चीजों को लेकर केंद्र पर लगातार हमलावर बनी हुई है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi), रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) सहित अन्य नेताओं ने मोर्चा खोल रखा है. इसी बीच एक बार फिर रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था (Economy) का इल्जाम 'भगवान' पर लगाना अपराध है. साथ ही नोटबंदी- जीएसटी (Demonetisation-GST) को मास्टर स्ट्रोक बताना सफेद झूठ है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लगातार चार ट्वीट किये हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आम आदमी शायद जीडीपी का वित्तीय प्रभाव तो  नही जानता पर यह जरूर समझता है कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, देशबंदी के डिजास्टर स्ट्रोक को मास्टर स्ट्रोक बताना सफ़ेद झूठ. 6 साल से गिरती अर्थव्यवस्था का इल्जाम 'भगवान' पर लगाना अपराध है. इसी अंधेर को आदमी की कमर टूटना कहते हैं. यह भी पढ़ें-Coronavirus: रणदीप सुरजेवाला का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-15 लाख हर बैंक खाते में तो नहीं आए पर कांग्रेस की सरकारें गिराते-गिराते कोरोना मरीज 15 लाख पार जरूर हो गए

रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट-

सुरजेवाला ने कहा कि सुरक्षा उपकरण मांगने पर डॉक्टरों के ट्विटर अकाउंट डिलीट करा देना तानाशाही है. जब जांच की सबसे ज्यादा जरूरत हो तब ध्यान भटकाने के लिए दिये जलवाना और आतिशबाजी करवाना ज़बरदस्ती है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि घरों में लोगों का दम तोड़ना और विशेष अस्पतालों का खाली पड़ा रहना सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है. मास्क ना लगाने पर जनता का चालान काटना और नेता जी का धड़ल्ले से रैली करना अंधेर है.