नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार को लेकर दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की चल रही बैठक से अब तक खबर आ रही थी कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहते है. वे अपने पद से इस्तीफा ना दे इसको लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और उनकी बहन प्रियंका गांधी समझा रही है कि चुनाव में हार जीत लगा रहता है. इसलिए वे अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा ना दे.इसी बीच राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश की खबर को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश की खबर को गलत बताया है.
दरअसल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार को लेकर दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है. जिस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खगड़े, सोनिय गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रियंका गांधी, मीरा कुमार, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आदि कांग्रेस के नेता मौजूद हैं. इस बैठक में हार को लेकर मंथन किया जा रहा है कि पार्टी की पार्टी को हार के पीछे क्या असली वजह है जो इतने बड़े पैमाने पर कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा. इसी बीच खबर आई कि राहुल गांधी ने बैठक में इस्तीफे की पेशकश की. हालांकि इस खबर को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लगत बताया हैं. यह भी पढ़े: CWC बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की
Congress’ Randeep Singh Surjewala clarifies reports of Congress President offering his resignation are incorrect. CWC meeting going on. pic.twitter.com/wszSULWPe0
— ANI (@ANI) May 25, 2019
बता दें कि लोकसभा च चुनाव 2019 में जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड बहुत से जीत हासिल करते हुए 300 का अकड़ा पार किया. वहीं कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. वह 52 सीटों पर सिमट गई है. 2014 के चुनाव में 44 सीटें जीतने वाली पार्टी को इस बार बेहतर की उम्मीद थी, लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. कांग्रेस के लिए दुःख की बात है पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस चुनाव में खुद की पुस्तैनी सीट अमेठी नहीं बचा पाए. वे इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए.