रामदास आठवले का मायावती पर हमला, कहा- पीएम मोदी की पत्नी की चिंता न करें, खुद कर लें शादी
रामदास आठवले पीएम मोदी की पत्नी को लेकर दिए गए मायावती के बयान की निंदा की और कहा कि मायावती को पीएम पत्नी की चिंता करने की जगह खुद शादी कर लेनी चाहिए.
लोकसभा चुनाव 2019 की चुनावी रण में नेताओं की जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में एनडीए के सहयोगी और मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को खरी-खरी सुनाई है. रामदास आठवले पीएम मोदी की पत्नी को लेकर दिए गए मायावती के बयान की निंदा की और कहा कि मायावती को पीएम पत्नी की चिंता करने की जगह खुद शादी कर लेनी चाहिए. इसके साथ ही रामदास आठवले ने महागठबंधन और अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा.
रामदास आठवले ने कहा कि मायावती जानती हैं कि मोदी की पत्नी शिक्षिका हैं. उनके ऊपर किसी का भी व्यक्तिगत हमला करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि मायावती को पहले शादी कर लेनी चाहिए, फिर टिप्पणी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मायावती को पीएम मोदी की पत्नी की चिंता नहीं करना चाहिए, उन्हें खुद शादी कर लेनी चाहिए. इसके बाद उनको भी अनुभव हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने पीएम मोदी लगाया गंभीर आरोप, EC से पूछा ये सवाल ?
अखिलेश यादव के देश को नया प्रधानमंत्री मिलने वाले बयान पर रामदास आठवले ने कहा कि ये अखिलेश यादव को नहीं दिखाई देगा, लेकिन पूरे देश को, देश की जनता को नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम के रूप में दिखाई देंगे.
बता दें कि मायावती ने अब पीएम मोदी पर निजी हमला करते हुए कहा था कि "पीएम मोदी बहन और पत्नियों की इज्जत करना क्या जानेंगे जब वह अपनी पत्नी को राजनीतिक लाभ के लिए छोड़ चुके हैं. इतना ही नहीं बीएसपी चीफ ने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं की पत्नियां अपने पतियों के मोदी के करीब जाने से डरती हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के लिए 17 मई की शाम को चुनाव प्रचार जाएगा. सभी की निगाहें 19 को होने वाले सातवें चरण के मतदान पर है. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से उम्मीदवार हैं, वहीं यूपी की तमाम हाईप्रोफाइल सीटों पर बीजेपी की साख दांव पर है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान होगा. 23 मई को नतीजे आएंगे.