लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने पीएम मोदी लगाया गंभीर आरोप, EC से पूछा ये सवाल ?
बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Photo Credit- ANI)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग से सवाल किए. मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘पीएम श्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी में हर हाल में जितवाने की कोशिश में वहाँ की हर गली-कूचे व घर-घर में जो बाहरी लोगों के माध्यम से पहले लालच और फिर धमकी आदि दी जा रही है, उससे वहाँ मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष कैसे हो पाएगा? चुनाव आयोग की बंगाल की तरह वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है?’’

इससे पहले मायावती ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बंगाल में बीजेपी के दबाव में चुनाव आयोग ने प्रचार पर रोक लगाई है. मायावती ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, "चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे से रोक लगा दी है, इससे प्रतीत होता है कि चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें:- साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को बताया था 'देशभक्त', मामले में मध्यप्रदेश चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट

गौरतलब है कि चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 19 मई को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार की रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी. कोलकाता में अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई थी.