मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने नाथूराम गोडसे के देशभक्त वाले बयान के बाद शुरू हुआ गहमागहमी थमने का नाम नहीं ले रहा है. साध्वी ने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे. वहीं चुनाव आयोग (Election Commission) ने भोपाल के निर्वाचन अधिकारी से मामले में शुक्रवार तक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी थी. जिसके गोडसे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान मामले की रिपोर्ट मध्यप्रदेश चुनाव आयोग को सौंप दी गई है.
बता दें कि साध्वी ने कहा था कि नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे. उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबान में झांकें. उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने खुद को अलग कर लिया था और फिर साध्वी प्रज्ञा ने भी अपना बयान बदल कहा कि प्रज्ञा ने प्रदेश अध्यक्ष से माफी मांगी और उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया.
यह भी पढ़ें:- नाथूराम गोडसे पर बयान के बाद कमल हासन ने कहा- मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता
Madhya Pradesh: District Election Officer, Agar Malwa District, has submitted his report to Madhya Pradesh Election Commission in the matter of Pragya Singh Thakur's statement "Nathuram Godse was, is and will remain a 'deshbhakt'"
— ANI (@ANI) May 17, 2019
गौरतलब हो कि साध्वी (Sadhvi Pragya Singh Thakur) के बयान के बाद सियासी गलियारे में नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) के आतंकी होने और देशभक्त होने की बहस छिड़ गई. कांग्रेस पार्टी को मौका मिल गया कि वह बीजेपी (BJP) पर निशाना साध सके. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दिग्विजय सिंह ने साध्वी पर जमकर हमला बोला था.