Ram Mandir Bhumi Pujan: मायावती का बीजेपी पर तंज, कहा-राम मंदिर निर्माण की आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर लगा विराम; इसका श्रेय सुप्रीम कोर्ट को
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए महज कुछ ही समय अब बचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली से इंडियन एयरफोर्स के विमान से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. कुछ देर में अयोध्या पहुंचकर पीएम मोदी राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस समारोह के मद्देनजर विपक्ष की नेताओं की तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है. इसी बीच यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी चीफ मायावती ने बीजेपी पर तंज कसा हुआ है. मायावती ने कहा कि राम मंदिर की आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर कुछ विराम लगा है.
नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) के लिए महज कुछ ही समय अब बचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजधानी दिल्ली से इंडियन एयरफोर्स के विमान से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. कुछ देर में अयोध्या पहुंचकर पीएम मोदी राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस समारोह के मद्देनजर विपक्ष की नेताओं की तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है. इसी बीच यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी चीफ मायावती (BSP Chief Mayawati) ने बीजेपी पर तंज कसा हुआ है. मायावती ने कहा कि राम मंदिर की आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर कुछ विराम लगा है. इसका श्रेय सुप्रीम कोर्ट को जाता है.
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जैसाकि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है. लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है. उन्होंने कहा कि लेकिन इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अन्त किया. साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया. मा. कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहाँ राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय मा. सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है. यह भी पढ़ें-Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमि पूजन पर कांग्रेस नेता दिग्विजय ने उठाए सवाल, कहा- मंदिर का शिलान्यास वेद द्वारा स्थापित मान्यताओं के विपरीत, प्रभु हमें माफ करना
मायावती का ट्वीट-
मायावती ने आगे कहा कि जबकि इस मामले में बीएसपी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी. जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये. बीएसपी की यही सलाह है.