रक्षाबंधन के मौके पर पीएम मोदी ने 55 महिलाओं को ट्विटर पर किया फॉलो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (photo credit-PTI)

नई दिल्ली: रविवार को देश में रक्षा बंधन का त्योहार बडे धूम से मनाया गया. इस मौके पर पीएम मोदी ने 55 महिलाओं को ट्विटर पर फॉलो किया. ये महिलाएं खेल और मीडिया जगत से जुडी हुई हैं. पीएम ने बैडमिंटन युगल खिलाड़ी अश्विनी पोन्नप्पा, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और कर्मन कौर थंडी, धावक पीटी उषा, पूर्व मिस इंडिया और बाल अधिकार कार्यकर्ता स्वरूप, पत्रकार रोमाना इसार खान, श्वेता सिंह, पद्मजा जोशी, शीला भट्ट और शालिनी सिंह को फॉलो किया. इसके आलावा अभिनेत्री कोएना मित्रा, करनाम मल्लेश्वरी, फोटो पत्रकार रेणुका पुरी और बीजेपी की कुछ सदस्य एवं राज्य सरकार की मंत्रियों को फॉलो किया.

वहीं, पीएम द्वारा फॉलो किए जाने पर कई महिलाओं ने प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहा और उन्हें रक्षा बंधन की बधाई दी. प्रधानमंत्री अपने निजी ट्विटर हैंडल पर 2000 लोगों को फोलो करते हैं जबकि 4.37 करोड़ लोग मोदी को फोलो करते हैं.

वैसे रविवार को पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में महिलाओं को न्याय दिलाने की बात की और कहा कि उनकी सरकार ने दुष्कर्मियों के लिए कठोर सजा सुनिश्चित की है. उन्होंने तीन तलाक विधेयक पारित नहीं होने को लेकर अफसोस जाहिर किया और कहा कि मुस्लिम महिलाओं को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए पूरा देश उनके साथ खड़ा है. पीएम ने कहा कि "सामाजिक बदलाव के बिना आर्थिक प्रगति अधूरी है. लोकसभा में तीन तलाक विधेयक को पारित कर दिया गया. हालांकि राज्यसभा के इस सत्र में संभव नहीं हो पाया है. मैं मुस्लिम महिलाओं को विश्वास दिलाता हूं कि पूरा देश उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत से साथ खड़ा है."