UP Zila Panchayat Election Result 2021: यूपी जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी शानदार हासिल करते हुए 75 में से 67 सीटों पर जीतकर आई है. उत्तर प्रदेश में अलगे साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी इस जीत से जहां खुशी से उत्साहित है. वहीं बीजेपी के इस जीत को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बड़ा आरोप लगाया है. एक हिंदी न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में टिकैट ने कहा कि इस गणित के फार्मूले को हम भी समझना चाहते हैं कि सीटें कम और ज्यादा कैसे होती हैं.
वहीं आगे किसान नेता टिकैत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वोटरों की कनपटी पर बंदूक रख कर तो कोई भी वोट ले सकता है. टिकैट ने अपने बयान में यूपी जिला पंचायत चुनाव में जीत को बीजेपी द्वारा को वोट देने वाले उम्मीदवारों को लेकर धमकाने के साथ ही और कई आरोप लगाये हैं. बताना चाहेंगे कि राकेश टिकैत के गृह जनपद मुजफ्फरनगर में बीजेपी को जीत मिली है. यह भी पढ़े: UP Zila Panchayat Election Result 2021: यूपी जिला पंचायत चुनाव में BJP की बड़ी जीत, 67 सीटों पर कब्जा
गौरतलब हो कि यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 75 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के हिस्से में महज पांच सीटें आई हैं. अन्य को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इस जीत के बाद बीजेपी के साथ ही पीएम मोदी, सीएम योगी के साथ ही पार्टी के सभी नेता खुश हैं.