एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने पर राठौर ने कपिल सिब्बल को दिया करारा जवाब, कहा- बालाकोट जा कर चेक कर लें

कपिल सिब्बल द्वारा एयर स्ट्राइक पर उठाए गए सवालों पर केंद्र सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर तगड़ा वार किया है. राठौर ने लिखा कि अगर आपको स्ट्राइक के सबूत चाहिए तो बालाकोट चले जाइए.

राज्यवर्धन सिंह राठौर और कपिल सिब्बल (Photo- Facebook)

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर की गई एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियां सत्ताधारी बीजेपी से इसके सबूत मांग रहे हैं. सोमवार को IAF चीफ बीएस धनोआ ने भी सबूत की मांग करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि वायु सेना का काम सिर्फ टारगेट पर वार करना है न कि मरे हुए आतंकियों की गिनती करना. IAF चीफ ने कहा कि आतंकियों की मौत का आंकडा सरकार ही देगी. आतंकियों के मौत के आकंडे पर सरकार लगातार निशाने पर है. हालांकि सबूत मांगने वालो को पार्टी नेता और खुद पीएम मोदी करारा जवाब दे रहे हैं.

इसी कड़ी में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) द्वारा एयर स्ट्राइक पर उठाए गए सवालों पर केंद्र सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Rathore) तगड़ा वार किया है. राठौर ने लिखा कि अगर आपको स्ट्राइक के सबूत चाहिए तो बालाकोट चले जाइए. यह भी पढ़ें- IAF एयर स्ट्राइक पर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- 250 से ज्यादा आतंकी हुए ढेर

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने लिखा, ‘कपिल सिब्बल जी, आप हमारी इंटेलिजेंस एजेंसियों से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर भरोसा कर रहे हैं? जब आपने लिखा कि एयरस्ट्राइक में कोई नुकसान नहीं हुआ तो आप काफी खुश नज़र आ रहे हैं? और सर, ईवीएम के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए आप लंदन चले गए थे, क्या आप इन सबूतों के लिए बालाकोट जाएंगे.’

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि मोदी जी, दुनिया की कई बड़ी मीडिया कंपनियां इस बात को कह रही हैं कि बालाकोट में कोई आतंकी नहीं मारा गया है. क्या ये सभी पाकिस्तान समर्थक हैं? क्या आप आतंकवाद का भी राजनीतिकरण कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- भारतीय Air Strike पर चश्मदीदों का बयान, कहा- ISI एजेंट समेत कई आतंकी मारे गए, 35 शवों को देखा लेकिन पाक सेना ने छीन लिए थे मोबाइल

विपक्ष मांग रहा है एयर स्ट्राइक के सबूत

भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद मोदी सरकार 250 आतंकियों की मौत का दावा कर रही है, जिस पर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमला बोलते हुए सबूतों की मांग कर रहा है. कपिल सिब्बल की तरह बल्कि कांग्रेस के मनीष तिवारी, दिग्विजय सिंह ने भी एयरस्ट्राइक को लेकर सवाल पूछे थे. इस लिस्ट में ममता बनर्जी, नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम शामिल है. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने कहा था कि जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मारने के सबूत सामने रखे थे, उसी तरह भारत सरकार को बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के सबूतों को सामने रखना चाहिए. इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि पाकिस्तान में 300 आतंकी मारे या पेड़ गिराए.

Share Now

\