भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक इन दिनों चर्चा का विषय है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस एयर स्ट्राइक में कितने आतंकवादी मारे गए. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों में हो रहे डिबेट में मारे गए आतंकियों का आंकडा स्थिर नहीं है. इन सब के बीच अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने दावा किया कि वायुसेना की एयर स्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकवादी मारे गए. विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए अमित शाह ने कहा कि ममता-राहुल सस्ती राजनीति करने से बचें.
गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक रैली में अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने दावा किया कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद हर किसी को लगता था कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती है, लेकिन क्या हुआ? पुलवामा आतंकी हमले के 13वें दिन की गई मोदी सरकार की एयरस्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकी मारे गए हैं. यह भी पढ़ें- भारतीय Air Strike पर चश्मदीदों का बयान, कहा- ISI एजेंट समेत कई आतंकी मारे गए, 35 शवों को देखा लेकिन पाक सेना ने छीन लिए थे मोबाइल
BJP President Amit Shah in Ahmedabad, Gujarat: After Pulwama attack everyone thought "surgical strikes can't be done this time, what will happen now?" At that time PM Modi's govt did an airstrike on the 13th day and killed more than 250 terrorists. pic.twitter.com/A02kuMU9FM
— ANI (@ANI) March 3, 2019
अमित शाह ने कहा कि जब विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ा गया तो लोग आलोचना करने लगे, लेकिन युद्ध है तो एक जवान पकड़ा भी जा सकता है. शाह ने कहा कि मोदी सरकार का प्रभाव ऐसा था कि विश्व में सबसे जल्द कोई युद्ध कैदी वापस आया है, तो वह अभिनंदन है. यह भी पढ़ें- IAF एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- मोदी सरकार जारी करे सबूत
गौरतलब है कि 26 फरवरी को वायुसेना के मिराज-2000 विमानों ने मुजफ्फराबाद, चकोटी और बालाकोट में आतंकी कैंप तबाह किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्रवाई में कई आतंकी और ISI के एजेंट मारे गए. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद 27 फरवरी को पाक के विमान भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे. जवाबी कार्रवाई में मिग-21 ने पाक के एफ-16 को मार गिराया था.