एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे विपक्ष को राजनाथ सिंह ने दिया जवाब, कहा- युद्ध वीर मारे गए लोगों की गिनती नहीं करता
राजनाथ सिंह (Photo Credit: ANI)

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को राजस्थान (Rajasthan) के ब्यावर (Beawar) में शक्ति केन्द्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष द्वारा एयर स्ट्राइक (Air Strike) की सफलता पर उठाए जा रहे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अरे संख्या पूछते हो आप. कितने लोग मारे गए? संख्या पूछने वालों से कहना चाहता हूं जो युद्ध वीर होता है, मारे गए लोगों की गिनती नहीं करता है. कश्मीरियों पर हो रहे हमलों को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने कश्मीरी बच्चों के खिलाफ कुछ घटनाओं के बारे में सुना.

राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरे देश को एक संदेश देना चाहता हूं. कश्मीरी हमारे लोग थे, हैं और रहेंगे. कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए मैंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अनुरोध किया है. सभा के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षो में दुनिया में सर्वाधिक पूंजी निवेश भारत में हुआ है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: गिरिराज सिंह को BJP ने दिया बड़ा झटका, नवादा से टिकट कटा, LJP के खाते में गई सीट

इससे पहले बुधवार को राजनाथ सिंह ने कहा था कि राष्ट्रीय गौरव से जुड़े मुद्दों पर सवाल नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि बम गिराने के बाद क्या उन्हें रूकना चाहिए था और हताहतों की गिनती करनी चाहिए थी?