तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021: सुपरस्टार रजनीकांत बोले- राज्य की जनता दिखाएगी चमत्कार

सुपरस्टार रजनीकांत ने गुरुवार को तमिलनाडु में होने वाले 2021 विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा, तमिलनाडु के लोग 2021 के विधानसभा चुनाव में बड़ा चमत्कार करेंगे.

सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने गुरुवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) में होने वाले 2021 विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा, तमिलनाडु के लोग 2021 के विधानसभा चुनाव में बड़ा चमत्कार करेंगे. इससे पहले रजनीकांत ने कहा था कि, तमिलनाडु के लोगों की भलाई के लिए जरूरत पड़ने पर वह कमल हासन से हाथ मिला सकते हैं. वहीं कमल हासन ने भी यह कहा था कि वह तमिलनाडु की भलाई के लिए वे रजनीकांत से हाथ मिला सकते हैं. बता दें की तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले दोनों स्टार्स एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं. रजनीकांत ने कमल हासन से हाथ मिलाने की बात कही तो कमल हासन की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई की राज्य की भलाई के लिए वे भी हाथ मिलाने को तैयार हैं.

मेरे दोस्त रजनीकांत और मैं एक ही विचार वाले हैं और अगर जरूरत पड़ी तो तमिलनाडु की भलाई की खातिर सभी राजनीतिक हाथों को मिलना चाहिए. हम यहां सिर्फ राजनीति करने के लिए नहीं बल्कि एक बेहतर तमिलनाडु बनाने के लिए आए हैं.  चुनावों से पहले रजनीकांत और कमल हासन की इस दोस्ती के चर्चे सियासी गलियारे में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- रजनीकांत और कमल हासन ने दिए संकेत-जरूरत पड़ी तो राजनीति में भी आएंगे साथ. 

राज्य की जनता दिखाएगी चमत्कार-

वहीं दोनों स्टार्स की इस दोस्ती पर तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने हमला बोलते हुए कहा, उनकी अलग-अलग विचारधारा को देखते हुए यह बिल्ली और चूहे के एक साथ रहने की तरह होगा. अन्नाद्रमुक ने अपने  मुखपत्र 'नमातु अम्मा' में लिखा कि रजनीकांत ने घोषणा की थी कि वह आध्यात्मिक राजनीति को आगे बढ़ाएंगे, जबकि हासन वाम समर्थक रूख के लिए जाने जाते हैं.

बता दें कि कमल हासन ने रजनीकांत के उस बयान का भी समर्थन किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री बनने के बारे में सपने में भी नहीं सोचा होगा और उन्होंने अन्नाद्रमुक के नेता के मुख्यमंत्री बनने पर आश्चर्य जताया और इसे चमत्कार बताया था. रजनीकांत के इस बयान पर सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने कहा कि पलानीस्वमी तुक्के से मुख्यमंत्री नहीं बने हैं बल्कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है.

Share Now

\