राजगढ़ विवाद पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- भारत माता की जय बोलने पर थप्पड़ मारे जाएंगे और हम आंख बंद करके बैठ जाएंगे, ये भूल है मैडम
नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में रविवार दोपहर ब्यावरा में निकाली गई रैली में हुई झड़प पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'क्या सोचा था मैडम, आप कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दोगे और हम चुप-चाप घरों में बैठकर भूल जाएंगे, क्या भारत माता की जय बोलने पर थप्पड़ मारे जाएंगे और हम आंख बंद करके बैठ जाएंगे. ये भूल है मैडम.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के पक्ष में रविवार दोपहर ब्यावरा (Biaora) में निकाली गई रैली में हुई झड़प पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि, 'क्या सोचा था मैडम, आप कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दोगे और हम चुप-चाप घरों में बैठकर भूल जाएंगे, क्या भारत माता की जय बोलने पर थप्पड़ मारे जाएंगे और हम आंख बंद करके बैठ जाएंगे. ये भूल है मैडम.
बता दें कि रविवार दोपहर सीएए (CAA) के पक्ष में बीजेपी (BJP) द्वारा ब्यावरा में रैली निकाली गई. इस दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता ने बीजेपी के मीडिया प्रभारी रवि बड़ोने को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद रैली में शामिल कार्यकर्ता काफी नाराज हो गए, और वो सड़कों पर उतर आए. लोगों को जब पुलिस ने पकड़ना शुरू किया तो भगदड़ मच गई. लाठीचार्ज में दो कार्यकर्ता घायल भी हुए.
यह भी पढ़ें- CAA Protest: बंगाल विधानसभा में सीएए के खिलाफ आएगा प्रस्ताव, ममता बनर्जी बोली-एनपीआर खतरनाक खेल का हिस्सा
इस घटना के दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने भी एक कार्यकर्ता को पकड़कर दो थप्पड़ जड़ दिए. प्रिया वर्मा द्वारा थप्पड़ जड़ने जानें के बाद रैली में शामिल एक युवक ने उनके साथ अभद्रता की. पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में 12 नामजद सहित 124 पर धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया है. वहीं डिप्टी कलेक्टर से अभद्रता करने के मामल में दो अज्ञात युवकों पर छेड़छाड़ और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है.