जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच EVM मशीनों के खराब होने को लेकर खबरें जरूर आई थी. इसके बाद भी वोटिंग को लेकर लोगों के अन्दर जोश देखा जा रहा है. खबरों की माने तो दोपहर एक बजे तक 41.53 फीसदी मतदान है. अभी भी लोग अपने घरों से निकलकर वोटिंग के लिए पहुंच रहें है. बता दें कि मध्यप्रदेश, छतीसगढ, मिजोरम में चुनाव होने के बाद आज राजस्थान और तेलंगाना में वोट डालें जा रहें है
राजस्थान में दोपहर एक बजे तक 41.53 फीसदी मतदान हुआ
Voter turnout recorded till 1 PM in #RajasthanElections2018 is 41.53%
— ANI (@ANI) December 7, 2018
राजस्थान में वोटिंग को लेकर लोगों का जोश इसलिए कुछ ख़ास कहा जा सकता है. यहां पर देखा गया कि 97 वर्षीय नागेंद्र सिंह चौहान और उनकी 85 वर्षीय पत्नी युवराज कुंवर ने झालावाड़ के एक मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला.
Rajasthan: 97-year-old Nagender Singh Chouhan and his 85-year-old wife Yuvraj Kuwar cast their votes at a polling station in Jhalawar. #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/omyvnWauMS
— ANI (@ANI) December 7, 2018
वहीं जोधपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य गज सिंह और उनकी पत्नी ने सरदारपुरा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान बूथ संख्या 194 में अपना वोट डाला.
Erstwhile royals of Jodhpur, Gaj Singh and his wife cast their votes at polling booth no. 194 in Sardarpura constituency. #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/i3Y0zL4yxL
— ANI (@ANI) December 7, 2018
बता दें कि राजस्थान में आज 200 विधानसभा सीटों में बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के मौत के बाद 199 सीटों पर वोटिंग हो रहा है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों पार्टियां एक दूसरे के जीत को लेकर दंभ भर रही है. इस राज्य में बारे में कहा जाता है एक बार पांच साल सत्ता में जिसकी सरकार होती है. अगली बार उस पार्टी की सरकार नहीं आती है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले पीएम मोदी के रैली को देखते हुए रुख बदल गया है. भारतीय जनता पार्टी के नेतोओं के साथ- सटोरियों का कहना है इस बार राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने वाली है.













QuickLY