जयपुर: राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस आज (25 जुलाई) को राज्य के सभी ज़िला मुख्यालयों में बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. ज्ञात हो कि सूबे की राजनीति में उस समय दिलचस्प मोड़ आया, जब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुरोध का राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोई जवाब नहीं दिया. जिस वजह से पक्ष और विपक्ष के बीच रार बढ़ गया.
कांग्रेस ने राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले और विधानसभा सत्र की मांग को लेकर अपने विधायकों के राज भवन में धरना देने के संबंध में शुक्रवार को आरोप लगाया कि मौजूदा समय में लोकतंत्र की नयी परि गढ़ी जा रही है और राज्यपाल प्रजातंत्र के रक्षक होने की भूमिका का निर्वहन नहीं कर रहे हैं. राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, ट्वीट कर कहा- राजस्थान सरकार गिराने का भाजपाई षड्यंत्र साफ है
Congress will hold protests at all district headquarters in Rajasthan today against Bharatiya Janata Party's "conspiracy to murder democracy". pic.twitter.com/WY1UhTgRmV
— ANI (@ANI) July 25, 2020
वहीं, मीडिया को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा था कि राज्यपाल कलराज मिश्र एक संवैधानिक पद रखते हैं और इसलिए उन्हें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा, "उन्हें किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए. अन्यथा, अगर जनता राजभवन में घेराव करने आती है, तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे."
गहलोत ने यह भी दावा किया कि राजस्थान के लोग बेचैन हैं क्योंकि सरकार को गिरते देखने की परंपरा कभी नहीं रही. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि राज्यपाल ने अभी तक विधानसभा का सत्र बुलाने का फैसला नहीं किया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायकों के बागी तेवर के बाद गहलोत बहुमत दिखाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी ने राज्य में हालात खराब होने का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से सीआरपीएफ तैनात करने की मांग की है.