Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस में शामिल 6 विधायकों की सदस्यता रद्द कराने के लिए आज हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी बीएसपी

राजस्थान में जारी सियासी घमासान खत्म होने की बजाय रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. सचिन पायलट की नाराजगी के बाद शुरू हुआ यह मामला हाईकोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था लेकिन विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने अपनी याचिका सर्वोच्य न्यायालय से वापस ले ली. जिसके बाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. अब तक पायलट गुट को राहत मिली हुई है. दूसरी बीएसपी के कदम ने अशोक गहलोत सरकार की टेंशन बढ़ा रखी है.

Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस में शामिल 6 विधायकों की सदस्यता रद्द कराने के लिए आज हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी बीएसपी
मायावती (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी घमासान (Rajasthan Political Crisis) खत्म होने की बजाय रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी के बाद शुरू हुआ यह मामला हाईकोर्ट (High Court) होते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंचा था लेकिन विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) ने अपनी याचिका सर्वोच्य न्यायालय से वापस ले ली. जिसके बाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. अब तक पायलट गुट को राहत मिली हुई है. दूसरी बीएसपी के कदम ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार की टेंशन बढ़ा रखी है. दरअसल बीएसपी के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के चलते पार्टी में कांग्रेस (Congress) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इस मामले में आज बीएसपी (BSP) की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी.

बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट में बीएसपी अपने छह विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर याचिका दायर करने जा रही है. इससे पहले बीजेपी विधायक मदन दिलावर की अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बीजेपी विधायक ने स्पीकर सीपी जोशी द्वारा याचिका खारिज करने और बीएसपी विधायकों के कांग्रेस पार्टी में विलय के विरुद्ध अपील की है.यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट गुट के MLA भंवरलाल शर्मा ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका- विधायक खरीद-फरोख्त मामले की जांच NIA करे

दूसरी तरफ सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच शुरू हुई यह लड़ाई अब सीएम गहलोत बनाम राज्यपाल नजर आ रही है. एक तरफ अशोक गहलोत 31 जुलाई से ही विधानसभा का सत्र बुलाना चाहते हैं. सूबे की कांग्रेस ने तीसरी बार राज्यपाल कलराज मिश्र को विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए पत्र भेजा हुआ है. ऐसे में गहलोत को राजभवन के फैसले का इंतजार है. वहीं इस घमासान में सचिन पायलट नजर नहीं आ रहे हैं. बल्कि पुरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 23 September: उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी, इन राज्यों में बारिश का अनुमान

Aaj Ka Mausam, 22 September 2025: देशभर में कैसा रहेगा आज का मौसम? कई राज्यों मानसून विदाई, कुछ जगहों पर बारिश का संभावना

UP: कानपुर एयरपोर्ट पर Indigo Flight में घुसा चूहा, यात्रियों में मची अफरा-तफरी; सुरक्षा जांच के चलते लेट हुआ विमान

Delhi: फर्जी क्रेडिट कार्ड जारी कर बैंक अकाउंट से निकाले एक लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

\