
जयपुर: राजस्थान में सियासी लड़ाई खत्म होने की बजाय बढ़ते ही जा रहा है. इस पूरे मामले में अब एक नया मोड़ सामने आ गया है. सीएम अशोक गहलोत द्वारा विधायकों के खरीद फरोख के आरोप में सचिन पायलट खेमे के विधायक भंवरलाल शर्मा (Bhanwar Lal Sharma) ने इस पूरे मामले के जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) में याचिका दायर की है. वहीं राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम पिछले 12 दिन से हरियाणा के मानेसर में होटल के बाहर भंवरलाल शर्मा से पूछताछ के लिए बैठी है, लेकिन भंवरलाल नहीं मिल रहे हैं. होटल की तरफ से कहा जा रहा है कि वे यहां पर नहीं ठहरे हैं.
सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ राजस्थान की SOG टीम ने ऑडियो मामले में केस दर्ज कर रखा है. ऑडियो में बागी विधायक भंवरलाल शर्मा की आवाज होने की बात कही जा रही है. ऑडियो की जांच की जा सके स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की उनके वॉयस सैंपल लेना चाहती हैं. लेकिन वे अपना वॉयस सैंपल नहीं देना चाहे हैं. यह भी पढ़े: Rajasthan Political Crisis: हाईकोर्ट की सचिन पायलट गुट को राहत के बाद गहलोत खेमे में हलचल, कुछ ही देर में राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
#Rajasthan MLA Bhanwar Lal Sharma files petition before High Court seeking National Investigation Agency (NIA) probe in alleged horse-trading case. The petition also seeks to quash Special Operations Group (SOG) FIR registered against him in the case. pic.twitter.com/XasEYyJQqS
— ANI (@ANI) July 28, 2020
बता दें कि राजस्थान में सियासी संकट के बीच कुछ ऑडियो सामने आए थे. कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि इस ऑडियो में बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के बीच लेन-देन की बातचीत हुई है. इसी आधार पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है.
वहीं विधायक भंवरलाल शर्मा ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के पीछे की वजह बताया है कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने उनके खिलाफ जो मामल दर्ज किया है. वह राजस्थान पुलिस सरकार के प्रभाव में काम कर रही है. इसलिए वे नहीं चाहते हैं कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप इस मामले की जांच करें.