Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान- जरूरत पड़ी तो हम राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे, पीएम आवास के सामने धरना देंगे

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि बीजेपी के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति भवन जाना पड़ा तो जाएंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credit: ANI)

जयपुर: राजस्थान में चल रही सियासी मुश्किलों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) ने कहा कि जरुरत पड़ी तो हम राष्ट्रपति (President) से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आवास के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि बीजेपी के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति भवन जाना पड़ा तो जाएंगे. कांग्रेस की विधायक दल की मीटिंग के दौरान जयपुर में एक होटल में सीएम गहलोत ने कहा कि जरुरत पड़ी तो हम पीएम के आवास के बाहर भी धरना दे सकते हैं. इस पर विधायकों ने हाथ उठाकर समर्थन जताया. यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, ट्वीट कर कहा- राजस्थान सरकार गिराने का भाजपाई षड्यंत्र साफ है. 

राजस्थान में सियासी जंग

उन्होंने विधायकों से एकजुटता और मजबूती बनाए रखने को कहा. सीएम ने कहा, बहुमत हमारे साथ है. कुल 102 विधायक उनके नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन कर रहे हैं. बता दें कि राज्य में राजनीतिक रस्साकशी चल रही है. पार्टी के सारे विधायक व मंत्री हालांकि जयपुर के पास एक होटल में रुके हुए हैं.

राजधानी जयपुर के साथ जोधपुर व बीकानेर सहित अन्य जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा था कि बीजेपी द्वारा राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या के षड़यंत्र के खिलाफ कल सुबह 11 बजे सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किए जाएंगे और धरना दिया जाएगा.

Share Now

\