Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर निकाली जमकर भड़ास, निकम्मा-नाकारा तक कह डाला
राजस्थान में सियासी घमासान अपने चरम पर है. मामला भले ही कोर्ट में पहुंच गया हो लेकिन जुबानी जंग अब भी जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए सचिन पायलट पर तेज हमला किया है. सीएम गहलोत ने कहा कि "एक छोटी खबर भी नहीं पढ़ी होगी किसी ने कि पायलट साहब को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए. हम जानते थे कि वो (सचिन पायलट) निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट अपने समर्थकों से कहा करते थे, कि मैं बैंगन बेचने नहीं आया हूं, सब्जी बेचने नहीं आया हूं, मैं सीएम बनने आया हूं. अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा है.
राजस्थान में सियासी घमासान अपने चरम पर है. मामला भले ही कोर्ट में पहुंच गया हो लेकिन जुबानी जंग अब भी जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए सचिन पायलट पर तेज हमला किया है. सीएम गहलोत ने कहा कि "एक छोटी खबर भी नहीं पढ़ी होगी किसी ने कि पायलट साहब को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए. हम जानते थे कि वो (सचिन पायलट) निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट अपने समर्थकों से कहा करते थे, कि मैं बैंगन बेचने नहीं आया हूं, सब्जी बेचने नहीं आया हूं, मैं सीएम बनने आया हूं. अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा है.
सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा कि उनका केस लड़ने वाले वकीलों पैसे कहां से आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट जिस रूप में खेल खल रहा है वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. किसी को यकीन नहीं होता है. मासूम चेहरा और हिंदी और अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ के साथ मीडिया को इंप्रेस कर रहा है. इस दौरान गहलोत ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि इन सब साजिश से मोदी को खुश करने का प्रयास किया जा रहा है. यह भी पढ़ें:- Rajasthan Political Crisis: 'हॉर्स ट्रेडिंग' के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान पुलिस ने भेजा समन.
ANI का ट्वीट:-
सीएम अशोक गहलोत ने क्या कहा ( ANI का VIDEO)
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे ने कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा, एक एजेंट संजय जैन और शेखावत के बीच हुई कथित बातचीत के साथ तीन ऑडियो क्लिप जारी किए थे. इस संदर्भ में एक नोटिस भंवरलाल शर्मा को भी भेजा गया है और संजय जैन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस बीच, शेखावत ने पहले एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि उनका ऑडियो टेप से कोई लेना-देना नहीं है और टेप में आवाज और बोलने का ढंग उनकी आवाज से मेल नहीं खाती है. वहीं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के अधिकारियों ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान में कथित रूप से विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में नोटिस जारी किया है.
वहीं इस मामले में राजस्थान में बीजेपी नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने DGP को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता महेश जोशी, रणदीप सुरजेवाला और अन्य के खिलाफ बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज की झूठे बयान और निर्मित ऑडियो क्लिप की शिकायत पर FIR दर्ज़ करने का अनुरोध किया है.