Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत का केंद्र पर बड़ा हमला-राज्यसभा में TDP सांसदों का मर्जर सही और यहां का मर्जर गलत, कहां गया बीजेपी का चाल-चरित्र
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credit: ANI)

जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम (Rajasthan Political Crisis) खत्म होने की बजाय बढ़ता जा रहा है. इस मामले में रोजाना कुछ न कुछ बयानबाजी हो रही है. साथ ही घटनाक्रम में अपडेट आ रहा है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी के बाद सूबे की सियासत में ड्रामा शुरू है. राज्य में बीएसपी (BSP) के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर घमासान जारी है. बीजेपी सहित बीएसपी की तरफ से मामले पर खूब बयानबाजी हो रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने केंद्र पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने इस दौरान राज्यसभा में टीडीपी सांसदों के मर्जर का उदाहरण दिया है. साथ ही पूछा है कि बीजेपी का चाल चरित्र कहां है.

बता दें कि अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने टीडीपी के 4 MPs को राज्यसभा के अंदर रातों रात मर्जर करवा दिया, वो मर्जर तो सही है और राजस्थान में 6 विधायक मर्जर कर गए कांग्रेस में वो मर्जर गलत है, तो फिर बीजेपी का चाल-चरित्र-चेहरा कहां गया? राज्यसभा में मर्जर हो वो सही है और यहां मर्जर हो वो गलत है? यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच बड़ी खबर, जयपुर से जैसलमेर के सूर्यगढ़ शिफ्ट हो सकते हैं कांग्रेस विधायक

ANI का ट्वीट-

वहीं कांग्रेस विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया गया है. दरअसल कल ही सीएम गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया था कि विधायकों के दामों में बढ़ोतरी की गई है. राज्य में जारी राजनीतिक ड्रामे के बीच सभी की नजरें अब विधानसभा सत्र पर टिकी हुई हैं.