राजस्थान के सियासी संग्राम में वायरल ऑडियो से भूचाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया फेक, कहा- मैं जांच के लिए तैयार

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा "ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं है. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. यह ऑडियो फेक है. ऑडियो जोड़-तोड़ कर भी तैयार किया जा सकता है."

राजस्थान के सियासी संग्राम में वायरल ऑडियो से भूचाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया फेक, कहा- मैं जांच के लिए तैयार
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: राजस्थान की सियासत में वायरल ऑडियो टेप से भूचाल आ गया है. खरीद-फरोख्त से जुड़े ऑडियो टेप कांड में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कांग्रेस ने राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेश ग्रुप (SOG) से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत की है. कांग्रेस ने उनपर हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं. केंद्रीय मंत्री के अलावा बीजेपी नेता संजय जैन (Sanjay Jain) और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा को भी मामले में आरोपी बनाया गया है.

इस बीच पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा "ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं है. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं." गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, यह ऑडियो फेक है. ऑडियो जोड़-तोड़ कर भी तैयार किया जा सकता है. मैं मारवाड़ की भाषा बोलता हूं जबकि ऑडियो टेप में झुंझुनू टच है. यह भी पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: अशोक गहलोत बोले-सचिन पायलट वापस आएंगे तो गले लगाऊंगा. 

गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी अपनी सफाई 

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "मैं कई संजय जैन को जानता हूं, इसलिए मुझे बताया जाए कि कौन सा संजय जैन है और उन्होंने मेरे किस मोबाइल नंबर पर बात कराई है. उन्होंने कहा, जिस गजेंद्र का जिक्र किया गया है, उसका कोई पद का जिक्र नहीं है. कोई जगह तक का जिक्र नहीं है.

वायरल ऑडियो को लेकर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एडीजी अशोक राठौर ने कहा, कल वायरल हुई ऑडियो को लेकर महेश जोशी ने दो शिकायत की थीं, IPC की धारा 124 ए और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं. हम ऑडियो में हुई बातचीत की सच्चाई की जांच करेंगे. एडीजी ने आगे कहा, संजय जैन से कल पूछताछ की गई थी, उन्हें आज भी बुलाया गया. अभी हम उनसे कुछ तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

इससे पहले हॉर्स ट्रेडिंग से जुडे ऑडियो क्लिप जारी करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और राजस्थान कांग्रेस के नए अध्यक्ष गोविंद्र सिंह डोटासरा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोला. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना वायरस और चीन की चुनौतियों से निपटने के बजाय सत्ता गिराने का काम कर रही हैं.


संबंधित खबरें

Kailash Mansarovar Yatra: फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत और चीन के बीच बनी सहमति

कल का मौसम, 28 जनवरी 2025: उत्तर भारत में फिर लौटी ठंड, पढ़ें दिल्ली से लेकर राजस्थान तक कैसा रहेगा वेदर

दिल्ली, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 29 जनवरी से बारिश की संभावना; पढ़े IMD का पूर्वानुमान

Waqf Bill: दिल्ली में वक्फ बिल को लेकर JPC की बैठक ख़त्म, विधेयक को मिली मंजूरी, विपक्ष का विरोध, जानें नेताओं के रिएक्शन (Watch Videos)

\