नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी लड़ाई भले ही हाईकोर्ट के दरवाजे तक पहुंच गई हो. लेकिन अब भी बहुत कुछ होना बाकी है. सचिन पायलट की नाराजगी को अब तक कांग्रेस सुलझा पाने में नाकाम रही है. दूसरी तरफ सीएम अशोक गहलोत लगातार सचिन पायलट पर हमलावर हैं. सचिन पायलट के बीजेपी में न शामिल होने के बयान ने उनका पलड़ा जरूर भारी कर दिया है. कांग्रेस ने परिवार के सदस्य के तौर पर उन्हें पार्टी में आने के लिए कहा है. इसी बीच वहीं अब खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई है. हालांकि इसके पीछे की वजह क्या है यह पता नहीं चल पाया है. वहीं अशोक गहलोत ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि अगर सचिन पायलट वापस आते हैं तो मैं उन्हें गले लगाऊंगा.
दूसरी तरफ राजस्थान विधानसभा के स्पीकर द्वारा सचिन पायलट गुट को नोटिस देकर आज यानि शुक्रवार तक जवाब मांगा गया है. इसे लेकर सचिन पायलट गुट ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गुरूवार को सुनवाई टल गई थी जो आज दोपहर होने वाली है. ऐसे में सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर हैं. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट गुट के लिए आज का दिन अहम, दोपहर 1 बजे राजस्थान हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
गौरतलब है कि बागी सचिन पायलट और उनके समर्थन विधायक कांग्रेस की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था. साथ ही उनके दो समर्थक विधायकों को मंत्री मंडल से बाहर किया था.