Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच उमा भारती का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- राहुल गांधी और उनका खानदान इसके लिए जिम्मेदार
उमा भारती (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी घमासान खत्म नहीं हुआ है.  सचिन पायलट को मनाने में अब तक कांग्रेस कामयाब नहीं हुई है. सूबे में आज फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है. रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में सचिन पायलट का गुट अपनी बात पर अड़ा हुआ है. दूसरी तरफ राजस्थान में जारी संग्राम को लेकर बीजेपी पूरी तरह से कांग्रेस पर आक्रामक है. इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी नेता उमा भारती ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. साथ ही उन्होंने इस पुरे वाकये के लिए राहुल गांधी और उनके परिवार को जिम्मेदार बताया है.

उमा भारती ने कहा कि सारा संकट राहुल गांधी और उनके खानदान के कारण है क्योंकि वो इतना अपमान करते हैं नौजवानों का उनको इतना नीचा दिखाते हैं उनसे इतनी ईर्ष्या रखते हैं. जब तक राहुल गांधी खानदान के लोग कांग्रेस में रहेंगे कांग्रेस पाताल में चली जाएगी. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी संग्राम जारी, कांग्रेस ने सुबह 10 बजे विधायकों की बुलाई बैठक, सचिन पायलट शामिल होंगे या नहीं इसपर टिकीं सबकी निगाहें

ANI का ट्वीट-

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार और (कांग्रेस) पार्टी अंतर्विरोध और अंतर कला की शिकार थी नतीजा अपमानित होकर सचिन पायलट को कांग्रेस से अलग होना पड़ा। ये दुर्भाग्य है राजस्थान का कि उसकी जनता को ऐसा नेतृत्व मिला था. हम अपनी तरफ से फ्लोर टेस्ट की डिमांड नहीं कर रहे हैं.