Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी संग्राम जारी, कांग्रेस ने सुबह 10 बजे विधायकों की बुलाई बैठक, सचिन पायलट शामिल होंगे या नहीं इसपर टिकीं सबकी निगाहें
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम अभी खत्म नहीं हुआ है. लेकिन सूबे की अशोक गहलोत की सरकार के लिए आज का दिन बहुत अहम माना जा रहा है. कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह से इस मामले को सुलझाना चाहती है. राज्य में कांग्रेस पार्टी के भीतर दो दिग्गजों के बीच खींचतान जारी है. एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 100 विधायकों की परेड करके अपना शक्ति प्रदर्शन किया है. दूसरी तरफ सचिन पायलट खेमे की तरफ से इसे सिरे से खारिज कर दिया गया है. उनका कहना है कि गहलोत के पास सिर्फ 84 विधायकों का समर्थन है. इसी बीच आज दोबारा होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए सचिन पायलट को न्योता भेजा गया है.

बता दें कि सचिन पायलट इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं इसपर सबकी निगाहें टिकीं हुई हैं. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सचिन पायलट को जो भी परेशानी है वे विधायक दल की बैठक में आकर बातचीत करें. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने सुबह 10 बजे विधायकों की बुलाई बैठक, नाराज सचिन पायलट को भी न्योता

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी को राजस्थान में विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने में सचिन पायलट का बहुत बड़ा योगदान रहा है. लेकिन जब सीएम बनाने के बारी आई तो पार्टी ने उन्हें अहमियत नहीं दी और अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बना दिया. तब से सचिन पायलट नाराज चल रहे हैं.