Rajasthan Nagar Nigam Election Results 2020: राजस्थान नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को 620 और बीजेपी को 548 सीटों पर मिली जीत, 20 दिसंबर को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव
राजस्थान नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को 620 और बीजेपी को 548 सीटों पर मिली जीत, 20 दिसंबर को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव
Rajasthan Nagar Nigam Election Results 2020: राजस्थान के 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के 1775 वार्डों में पार्षद पद के लिए 11 दिसंबर को वोट डाले गए थे. जिन वोटों की गिनती के बाद रविवार को परिणाम घोषित कर दिए गए. वोटों की गिनती के समय शुरुवाती रुझान में पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कई सीटों पर आगे चल रहे थे. लेकिन अंतिम रुझान आते-आते कांग्रेस (Congress) ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाने के साथ ही राजस्थान निकाय चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जीतकर सामने आई हैं.
चुनाव परिणाम के घोषित नतीजों के अनुसार इस राजस्थान नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी हैं. उसे सबसे ज्यादा 620 सीटों पर जीत मिली हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 548, बीएसपी प्रमुख मायावती की पार्टी के 7 उम्मीदवार, CPI, 2, CPI (M) 2, RLP, 1 के उम्मीदवार को जीतने के साथ ही 595 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. यह भी पढ़े: GHMC Elections 2020: ये है हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी की आक्रामकता का राज, 2023 है टारगेट
चुनाव आयोग द्वारा परिणाम घोषित होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र 15 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जाएंगे. नामांकन पत्रों का पुनरीक्षण 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं. वहीं अध्यक्ष पद के लिए मतदान 20 दिसंबर को होगा. इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.