03 Nov, 15:21 (IST)

जोधपुर (दक्षिण) नगर निगम के कुल 80 वार्डों में से बीजेपी ने 43 और कांग्रेस ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि निर्दलीय ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया.

03 Nov, 15:18 (IST)

बीजेपी को मात देते हुए कांग्रेस ने जोधपुर नगर निगम (उत्तर) में जीत हासिल कर ली है.

03 Nov, 13:32 (IST)

 कोटा (उत्तर) में कांग्रेस आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस समर्थक कई मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाते देखे जा रहे है.

03 Nov, 13:19 (IST)

जोधपुर नगर निगम (Jodhpur Nagar Nigam) में कांग्रेस (Congress) 59 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी (BJP) 50 वार्डों में सबसे आगे है.

जयपुर: राजस्थान के जयपुर, जोधपुर व कोटा के नवगठित छह नगर निगमों के वार्ड पार्षद चुनने के लिए दो चरणों में हुए मतदान की गणना मंगलवार सुबह 9 बजे से जारी है. आज शाम तक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर नगर निगम (Jodhpur Nagar Nigam) में कांग्रेस (Congress) 59 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी (BJP) 50 वार्डों में सबसे आगे है. Farm Bill Row: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब के बाद राजस्थान में भी कृषि कानून के खिलाफ तीनों बिल पास

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर के नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज कॉर्पोरेशन के लिए वोटों की गिनती क्रमशः राजस्थान कॉलेज (Rajasthan College) और कॉमर्स कॉलेज (Commerce College) में होगी. उधर, उत्तर कोटा (North Kota) में कॉमर्स कॉलेज (Commerce College) में 70 सीटों के लिए मतगणना जारी है. दक्षिण कोटा (South Kota) में 80 सीटों के लिए वोटों की गिनती जेडीबी कॉलेज (JDB College) में चल रही है. वहीँ, जोधपुर उत्तर (Jodhpur North) और दक्षिण नगर निगमों (Jodhpur South) के लिए भी मतगणना जारी है.

उल्लेखनीय है कि जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण नगर निगमों के 560 वार्डों के लिए कुल 2,238 उम्मीदवार मैदान में है. इन निगमों के वार्ड पार्षद चुनने के लिए 29 अक्तूबर को पहले चरण का मतदान हुआ था, जिसमें जयपुर हैरिटेज, कोटा उत्तर व जोधपुर उत्तर में कुल मिलाकर 60.42 फीसदी वोट पड़े. वहीं दूसरे चरण में 1 नवंबर को जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम में कुल मिलाकर 59.96 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के अनुसार इन निगमों में महापौर पद के चुनाव के लिए लोक सूचना 4 नवंबर को जारी की जाएगी. जबकि नामांकन पत्र पेश करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर होगी. इसके अगले दिन इनकी जांच होगी और 7 नवंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे. महापौर के लिए वोटिंग 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी. जबकि नतीजे उसी दिन आएंगे. जबकि उप-महापौर का चुनाव 11 नवंबर को आयोजित किया जायेगा. (एजेंसी इनपुट के साथ)