राजस्थान सरकार ने किसी भी प्रवासी मजदूर से नहीं लिया ट्रेन का किराया: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप रोजाना बढ़ रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने को लेकर राजनीति शुरू है. विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र को लगातार घेरता आ रहा है. इसी बीच राजस्थान से खबर है कि सूबे की सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए किसी से भी रेलवे का किराया नहीं लिया है.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Photo Credits-ANI Twitter)

जयपुर. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का प्रकोप रोजाना बढ़ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने को लेकर राजनीति शुरू है. विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र को लगातार घेरता आ रहा है. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) से खबर है कि सूबे की सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए किसी से भी रेलवे का किराया नहीं लिया है. इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कोरोना संकट के इस हालात को देखते हुए उनकी पार्टी हर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रेल यात्रा का खर्च उठाएगी.

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सोनिया गांधी के ऐलान के बाद राज्य सरकार ने मजदूरों से रेलवे का किराया नहीं लिया है. हम सभी को फ्री में उनके घर भेजने वाले हैं. यह भी पढ़े-कोरोना संकट: सीएम नीतीश कुमार बोले- बिहार लौटने वाले मजदूरों से नहीं लिया जाएगा कोई किराया, एक-एक हजार की आर्थिक मदद भी करेंगे

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा था कि लॉकडाउन के कारण राजस्थान में रुके प्रवासी श्रमिक अपने घर लौटना चाहते हैं, उनके जाने का किराया राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि संकट की इस घड़ी में फंसे श्रमिकों को घर जाने के लिए यात्रा किराए का भुगतान खुद न करना पड़े. वहीं सड़क मार्ग से जाने वालों को राजस्थान की सीमा तक बस से निशुल्क पहुंचाने की व्यवस्था भी सूबे की सरकार करेगी. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\