किसान ने की आत्महत्या, नोट में लिखा गहलोत-पायलट का नाम,सचिन पायलट बोले-हम मामले की जांच कर रहे
सचिन पायलट (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. हमारे देश में किसानों को लेकर हमेशा बड़ी-बड़ी बातें की जाती है लेकिन उन पर अमल कम ही हो पाता है. ताजा मामला मामला राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर से सामने आया है. यहां पर कर्ज से परेशान चल रहे एक किसान ने खुदकुशी कर ली. उसे उम्मीद थी कि राज्य सरकार अपने वादे के मुताबिक कर्ज माफ कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बढ़ते हुए दबाव के बोझ में उसने अपनी जान दे दी. इस मामले पर अब सूबे के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. घटना (किसान आत्महत्या) अफसोसजनक है. अब तक मुझे जो जानकारी मिली है, राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) राज्य में किसानों के बेहतर भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

ज्ञात हो कि रविवार को श्रीगंगानगर के ठाकरी गांव के एक 45 वर्षीय किसान ने आत्महत्या कर ली थी. किसान ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया. वीडियो में उसने कथित तौर पर अपनी मौत के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) को जिम्मेदार ठहराया है. जिसके बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने इस मामले में अपना पक्ष रख दिया है, जबकि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. यह भी पढ़े-कांग्रेस हार के कारणों की समीक्षा कर रही: सचिन पायलट

आपको बता दें कि सुसाइड नोट में किसान ने अपनी मौत के लिए मुख्यमंत्री गहलोत (CM Ashok Gehlot) के खिलाफ कथित तौर पर मुकदमा दर्ज करने की भी बात कही है.