राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, मंत्री सुरेंद्र गोयल के बाद अब सांसद हरीश मीणा ने थामा कांग्रेस का हाथ

पहले पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर सुरेंद्र गोयल ने इस्तीफा दिया था. अब राजस्थान के दौसा से सांसद रहे हरीश मीणा ने पार्टी से इस्तीफा दे दी है. जिसके बाद आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है.

हरीश मीणा व अशोक गहलोत (Photo Credits: ANI)

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक के बाद एक झटका लग रहा है. पहले पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर सुरेंद्र गोयल ने इस्तीफा दिया था. अब राजस्थान के दौसा से सांसद रहे हरीश मीणा ने पार्टी से इस्तीफा दे दी है. जिसके बाद आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा देने के बाद राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत व पीसीसी चीफ सचिन पायलट से पहले जाकर मुलकात किया. इसके बाद उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दफ्तर जाकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने को लेकर अधिकारिक रूप से घोषणा की.

बता दें कि राजस्थान में हरीश मीणा बीजेपी के वरिष्ट नेताओं में से एक थे. विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरह से पार्टी से एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़कर जा रहें है. इसको देखते हुए राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इसका असर राजस्थान के इस विधानसभा चुनाव पर तो पड़ेगा ही साथ ही आगामी 2019 के लोगसभा चुनाव पर भी देखने को मिल सकता है.

Share Now

\