जयपुर, 16 सितंबर. राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस पार्टी के भीतर अब भी सब कुछ ठीक नहीं है. सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के बीच भले ही सब ठीक हो लेकिन सामने आया ताजा मामला एक बार कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकता है. बताना चाहते हैं कि कांग्रेस विधायक भरत सिंह (Congress MLA Bharat Singh) ने गहलोत सरकार में मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. साथ ही उन्हें हटाने की भी मांग की है.
बता दें कि राजस्थान के सांगोद से विधायक भरत सिंह ने सांकेतिक तौर पर खान विभाग के मंत्री प्रमोद जैन भाया को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. उन्होंने सीएम से अनुरोध किया है कहा कि भ्रष्ट मंत्री को मंत्रिमंडल से हटा दें. इससे पहले सचिन पायलट की नाराजगी के बाद सूबे की गहलोत सरकार संकट में आई थी. हालांकि काफी कोशिशों के बाद कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट को मनाने में कामयाब रहा था. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: विधानसभा में सीट चेंज को लेकर बोले सचिन पायलट, मैं जब तक बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है
गौरतलब है कि इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने वर्ष 2008 से 2013 के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया को हटाया था. कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने अपने लेटर में इन्ही बातों की तरफ इशारा करते हुए वर्तमान खान मंत्री को हटाने की मांग की है. ऐसे में इस पत्र के बाद सूबे में सियासी घमासान शुरू हो सकता है.