Rajasthan Congress Crisis: जयपुर में कांग्रेस दफ्तर में फिर लगे सचिन पायलट के पोस्टर, आज सुबह ही हटाए गए थे

राजस्थान में जारी सियासी संग्राम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिससे ऐसा लग रहा है कि गहलोत सरकार पर मंडरा रहा संकट कम हो रहा है. बताना चाहते हैं कि आज सुबह राजधानी जयपुर स्थित कांग्रेस दफ्तर से सचिन पायलट के जो पोस्टर हटाए गए थे.उन्हें दोपहर होने के साथ ही दोबारा लगाया गया है. यह कदम तब उठाया गया है जब सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर विक्ट्री साइन दिखाया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिससे ऐसा लग रहा है कि गहलोत सरकार पर मंडरा रहा संकट कम हो रहा है. बताना चाहते हैं कि आज सुबह राजधानी जयपुर स्थित कांग्रेस दफ्तर से सचिन पायलट के जो पोस्टर हटाए गए थे.उन्हें दोपहर होने के साथ ही दोबारा लगाया गया है. यह कदम तब उठाया गया है जब सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर विक्ट्री साइन दिखाया है.

कांग्रेस की तरफ से लगातार सचिन पायलट को बात करने की अपील की जा रही है. इससे पहले सचिन पायलट गुट की तरफ से 30 विधायक के होने का दावा किया जा रहा था लेकिन रिपोर्ट के अनुसार 16 विधायक राजधानी जयपुर में नहीं हैं. इसके साथ ही राजधानी में मौजूद  कांग्रेस विधायकों ने दावा किया है कि 100 से ज्यादा एएलए हमारे पास हैं. यह भी पढ़ें-Rajasthan Congress Crisis: सियासी संकट के बीच रणदीप सुरजेवाला ने कहा- सचिन पायलट और विधायकों के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं, कोई शिकायत है तो पार्टी बैठक में बोलें

ANI का ट्वीट-

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कभी-कभी वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो जाता है जो प्रजातांत्रित प्रणाली में स्वाभाविक है. लेकिन वैचारिक मतभेद पैदा होने से चुनी हुई अपनी ही पार्टी की सरकार को कमजोर करना या भाजपा को खरीद-फरोख्त का मौका देना अनुचित है.अगर कोई मतभेद है तो सचिन पायलट समेत सभी विधायकों के लिए कांग्रेस पार्टी के दरवाजे सदैव खुले थे, हैं और रहेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\