Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे बोले- सचिन पायलट की बात सुनने के लिए तैयार लेकिन अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजस्थान के सियासी ड्रामे पर पुरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. सचिन पायलट के बगावी तेवर के बाद सूबे में अशोक गहलोत की सरकार पर संकट मंडरा रहा है. वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार में मंत्री प्रताप सिंह का कहना है कि सभी विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ने वाले हैं. इसके साथ ही राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि हम सचिन पायलट की बात सुनने के लिए तैयार हैं.

अविनाश पांडे ने कहा कि मैंने उनसे (सचिन पायलट) बात करने की कोशिश की और मैसेज भी भेजे लेकिन उन्होंने अब तक जवाब नहीं दिया। वह पार्टी से ऊपर नहीं हैं. पार्टी उनकी बात सुनने को तैयार है लेकिन कोई अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मुझे उम्मीद है कि वह बैठक के लिए आएंगे. यह भी पढ़ें-Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट के बगावती तेवर से अशोक गहलोत सरकार पर मंडरा रहा है संकट, आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक

ANI का ट्वीट-

वहीं कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा कि ये कोई दूसरा प्रदेश नहीं है कि भाजपा किसी प्रकार के प्रयास कर सके. आज का दिन तय कर देगा, भाजपा को मात खानी पड़ेगी। भाजपा अपने विधायकों को संभाल कर रखे कहीं कांग्रेस के चक्कर में उनके खुद के विधायक उस पार्टी से न निकल जाएं: ,