राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने गुजरात में लागू शराबबंदी पर उठाए सवाल, कहा- वहां घर-घर में पी जाती है शराब

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात में लागू शराबबंदी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वहां शराब की सबसे अधिक खपत हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि मैं एक साल तक गुजरात में रहा. वहां आजादी के बाद से ही शराब पर प्रतिबंध लागू है. लेकिन गुजरात में शराब की सबसे अधिक खपत है. महात्मा गांधी के गुजरात की ये हालत है.

अशोक गहलोत (Photo Credits: ANI)

राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात (Gujarat) में लागू शराबबंदी (Liquor Ban) पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वहां शराब की सबसे अधिक खपत हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि मैं एक साल तक गुजरात में रहा. वहां आजादी के बाद से ही शराब पर प्रतिबंध लागू है. लेकिन गुजरात में शराब की सबसे अधिक खपत है. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के गुजरात की ये हालत है. राजस्थान में शराबबंदी लागू किए जाने संबंधित अफवाहों पर अशोक गहलोत ने कहा कि मैं निजी तौर पर शराबबंदी का समर्थन करता हूं. इस पर एक बार प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन यह विफल रहा और फिर बाद में प्रतिबंध हटा दिया गया.

अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद से ही गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन यहां शराब की खपत सबसे अधिक है. अशोक गहलोत ने कहा कि वहां घर-घर में शराब पी जाती है. उन्होंने कहा कि गांधी के गुजरात की ये हालत है. कुछ कड़े इंतजाम होने तक प्रतिबंध का कोई मतलब नहीं है. यह भी पढ़ें- राजस्थान में कांग्रेस के सामने उपचुनाव का मिथक तोड़ने की चुनौती, खींवसर और मंडावा सीट पर पुराने चेहरों पर लगा दांव.

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर राज्य में मैग्नीशियम कार्बोनेट, निकोटीन और तम्बाकू मिश्रित पान मसाला के साथ-साथ फ्लेवर्ड सुपारी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Share Now

\