जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Puniya) और जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर केंद्र के नेताओं के इशारे पर राजस्थान सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाया. सीएम गहलोत के इस आरोप के बाद सतीश पुनिया की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि गहलोत एक चालाक राजनेता हैं, वे शासन में अपनी विफलता के लिए बीजेपी को दोष देने का प्रयास कर रहे हैं. उनके द्वारा लगाए जा रहे आरोप पूरी तरफ से निराधार हैं.
सतीश पुनिया ने कहा कि उनके पास सरकार चलाने को लेकर पूर्व बहुमत का आंकड़ा हैं. ऐसे में उनकी सरकार को स्थिर करने की कोशिश कौन करेगा. दरअसल शनिवार को सीएम गहलो बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता पैसे देकर विधायकों को खरीद फ़रोख की कोशिश कर रहे हैं. उनकी तरफ से विधायकों को अडवांस में 10 करोड़ रुपये और सरकार के गिरने के बाद 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश कर रही है. ताकि उनकी सरकार को गिराया जा सकें. यह भी पढ़े: राजस्थान: CM अशोक गहलोत का बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप, कहा- सरकार गिराने के लिए विधायकों को दे रही है 10 करोड़ रुपये एडवांस
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot is a cunning politician, he is trying to blame BJP for his failure in governance. The allegations are completely baseless. He has the numbers, who will try to destabilise the government: Rajasthan BJP President Satish Punia https://t.co/iFxgflQwid pic.twitter.com/M5iw2ibOTc
— ANI (@ANI) July 11, 2020
बता दें कि राजस्थान विधानसभा की कुल 200 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के पास मौजूदा समय में 107 विधायक हैं. वहीं बीजेपी के पास 72 विधायक हैं. जबकि राज्य में जीते 13 निर्दलियों का कांग्रेस को समर्थन प्राप्त है.